Android फ़ोन के लिए 10 धांसू कम Mb वाले गेम (हिंदी में)
Top 10 कम Mb वाले गेम – Kam Mb Wala Game
क्या आप भी ऐसे गेम की तलाश में है जो काम mb ज्यादा मज़ेदार हो। आपके इसी समस्या को हल करने के लिए आज हम आपके लिए 10 ऐसे गेम लय जो 50 Mb से कम के है और खेलने में बहुत मजेदार हैं। इस कम mb वाले Game की लिस्ट में हमने हर तरीके के गेम रखे हैं एक्शन, एडवेंचर, कार और सिम्युलेटर ।
कई बार लोगो को ऐसा लगता है की काम Mb वाले गेम अच्छे नहीं होते होंगे या वो दिखने में अच्छे नहीं होते होंगे, आज हम इसी सोचने वाले है कुकी इस कम mb वाले गेम की लिस्ट में सरे गेम बहुत मजेदार और दिखने में भी अच्छे हैं, और इन गेम को खेलते – खेलते आपका समय कब कट जाएगा आपको पता ही नहीं चलेगा। इस लिस्ट के कुछ गेम के नाम शायद अपने सुने हो लेकिन हमने इस लिस्ट में कुछ ऐसे गेम रखे है जो ज्यादा मशहूर नहीं है लेकिन काफी अच्छे है जिन्हे खेल के आपको को मज़ा आएगा ।
कम mb वाले (Kam Mb Wala Game) Racing गेम
1. Drag Racing

Drag Racing एक काम mb वाला racing गेम है जिसमे आपको 50 विभिन्न कार स्टाइल देखने को मिलते है । इस गेम में आपको एक दूसरी कार से रेस करनी होती है या आप Pro League में 10 लोगो के साथ भी रेस कर सकते है।
रेस को जितने के लिए आप अपने कार में अपने अनुकूल बदलाव भी कर सकते है । इस गेम में आपको कार में बदलाव करने के लिए बहुत सरे विकल्प मिलते है जिनकी मदद से आप अपने कार को बहुत तेज बना सकते है ताकि आप कोई रेस ना हरे।
कम mb का होने के करना आपको इसके ग्राफिक उतने अच्छे नहीं लगेंगे लेकिन ये गेम खेलने में बहुत अच्छा है। गेम में आपको गेम अपने कर की रेस में मज़ा आएगा।
2. Beach Buggy Blitz
Beach Buggy Blitz एक एडवेंचर कार रेस गेम है। इस गेम में आपको एक beach buggy से कार रेस करनी होती है। इस गेम में आपको नई-नई जगह मिलती है, गुफ़ा और खण्डार मिलते है जिसकी वजह से ये गेम काफी मज़ेदार बना देता है।
जैसे-जैसे आप इस गेम में रेस जीते जाते है, आप नई गाड़िये को खोल सकते है जैसे muscle कार और monster ट्रक । इसके अलावा आप इस गेम में अपने कार में बदलाव भी कर सकते है जैसे आप कार का रंग बदल सकते हैं।
3. Bike Race Free – Top Motorcycle Racing Games

Bike Race Free सबसे अच्छे bike गेम में से एक है इस गेम को लाखों लोगो ने डाउनलोड किय खेला और पसंद किया है। इस गेम में आपको अपने मोटरसाइकिल से स्टंट करने होते है और पूरा होने पे आपको पॉइंट्स मिलते है जिसे आप अपने बाइक में बदलाव कर सकते है और उसे और तेज बना सकते है।
इस गेम में multiplayer में दूसरे लोगो के साथ भी गेम खेल सकते है। इस गेम को खेलना आसान और मज़ेदार है, इस गेम को खेलते खेलते आपको पता ही नहीं चलेगा की आपका टाइम कब कट गया।
गेम में बहुत सरे मोटरसाइकिल है जिन्हे आप पॉइंट्स जमा करके ख़रीद सकते है और आप अपनी मोटरबाइक में अपने अनुसार बदलाव भी कर सकते है।
डाउनलोड Bike Race Free – Top Motorcycle Racing Games
कम mb वाले Simulator गेम
4. Plane Simulator 3D

क्या अपने कभी एयर प्लेन उड़ने को उड़ने का सोच है अगर तो ये गेम आपके लिए है इस गेम में आपको प्लेन उड़ने को मिलती है। गेम में के एयर प्लेन काफी वास्तविक लगता, इस गेम में आपको कई तरीके प्लेन उड़ने को मिलते है।
गेम में आपको 24 से भी ज्यादा तरीके के प्लेन है जिसमे मिलिट्री प्लेन और फ़ाइट जेट भी है।
5. Euro Train Simulator
Euro Train Simulator एक ट्रेन सिम्युलेटर गेम है जिसमे आपको अलग – अलग ट्रेन चलने को मिलते है। गेम में ट्रेन काफी वास्तविक लगते है और उन्हें चलने में भी उतना ही मज़ा आता है। Euro Train Simulator सबसे अच्छे ट्रेन गेम में से एक है जो की कम mb का होने के बावजूद काफी अच्छी क्वालिटी का गेम है।
इस गेम में आपको अलग Europe के देश में ट्रेन चलने को मिलती है जैसे जर्मनी, इटली, फ्रांस और स्पेन। गेम में ट्रेन चलते समय आपको असली कठिनाइयों का भी सामना करना होता है जैसे मौसम, टाइमिंग और सिग्नल। गेम में आपको 10 अलग- अलग ट्रेन देखने को मिलते हैं।
6. Heavy Bus Simulator
Heavy Bus Simulator गेम उनके लिए है जिन्हे बस या सिम्युलेटर गेम पसंद है कुकी इस गेम में आपको बहुत सरे बस चलने को मिलते है। गेम में आप ब्राज़ील के रोड पे बस चलते है जो की बहुत ही मज़ेदार है। आपको सिर्फ रोड पे ही नहीं बस चलना है बल्कि आपको अपने यात्री को बिना किसी परेशानी के उनके मंज़िल तक भी पहुँचना है वो भी पहाड़ों के रोड और उबर खबर जगहों से भी बस को निकलना है।
गेम में आप अपने बस को अपने अनुसार रंग सकते है और उसमे बदलाव कर सकते है। गेम 50 mb से भी कम होने के बावजूद भी गेम के ग्राफ़िक काफी अच्छे लगते है और बस भी काफी वास्तविक लगता है।
कम mb वाला (Kam Mb Wala Game) Cricket गेम
7. World Cricket Championship Lt
World Cricket Championship Lt एक क्रिकेट गेम है जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए है इसे 10,000,000 से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया और काफी सरे लोगो ने इसे बहुत पसंद किया है। इस गेम में आपको दो तरीके के क्रिकेट मैच देखने को मिलते है एक दिवसीय और 20-20।
गेम के ग्राफ़िक अपने कम mb के गेम होने के बावजूद काफी अच्छे लगते है। गेम में आपको काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलते है जैसे आपको गेम में बॉउंड्री मरने पे slow motion देखने को मिलता है। इस गेम को आप अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते है इसके मल्टीप्लयेर फ़ीचर की मदद से।
डाउनलोड World Cricket Championship Lt
कम mb वाले (Kam Mb Wala Game) Action गेम
8. Modern Sniper
Modern Sniper एक कम Mb का स्नाइपर गेम है अगर आपको बन्दुक या स्नाइपर वाले गेम पसंद है तो ये गेम आपको बहुत पसंद आएगी। इस गेम में आपको अंडर वर्ल्ड के खतरनाक क्रिमिनल को मरना होता है जो शहर में आतंक फैलते है।
गेम में आपको काफी आधुनिक और ताक़तवर बंदूक चलने को मिलती है जिनके इस्तेमाल से आप बुरे लोगो का सफ़ाया कर सकते है। गेम में आपको 50 से भी ज्यादा खतरनाक मिशन पूरे करने है और मासूम लोगो को बचाना है।
9. Major Mayhem
Major Mayhem एक बहुत अच्छा एक्शन गेम है जो खेलने में काफी रोमांचक है। इस गेम की कहानी Major Mayhem पे निर्धारित है जो एक बहादुर इंसान है जो अपने दुश्मन को ख़तम कर देना चाहता है ।
इस में आपको काफी सरे हथियार मिलते है जिसके मदद से आप अपने दुश्मनों को ख़तम कर सकते है। इस गेम में 45 लेवल है जो की चुनौती पूर्ण है और इसे खेलने में आपको बहुत मज़ा आएगा।
10. Escape game : 50 rooms 1
Escape game : 50 rooms 1 एक बहुत अच्छी puzzel गेम है जिसमे आपको 50 रहस्मयी रूम पार करनी होती है और हर एक रूम को के दरवाज़े को खोलने के लिए आपको उसकी चाबी ढूंढनी होती है जो की आपको पहेलियाँ सुलझाने से मिलेंगी।
डाउनलोड Escape game : 50 rooms 1