5 सबसे अच्छे ट्रेन वाले गेम (Train Wala Game)
Train Wala Game
आज के इस blog में हम आपको बताएँगे 5 train wala game ( ट्रेन वाले गेम ) जो इंटरनेट पे फ्री में उपलब्ध है इन्हे आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है| ट्रेन वाले गेम की इस सूची में हमने 2019 के सर्वश्रेष्ठ ट्रेन गेम को ही रखे है जैसे Indian Train Simulator और Train Racing Games 3D 2 Player जिन्हे लोगो ने बहुत खेला और पसंद किया|
हम सबको ट्रेन में सफर करना पसंद है, और कई बार ट्रेन में सफर के दौरान ये ख्याल भी आया है की काश की हम ट्रेन को चला सकते वास्तविक जीवन में ये करना ये थोड़ा मुश्किल है लेकिन आप अपनी इस इच्छा को अपने मोबाइल गेम की दुनिया में आसानी से फ्री में पूरा कर सकते है| हम आपको 5 ऐसे गेम बताएँगे जो 2019 सबसे ज्यादा पसंद किये जाने ट्रेन गेम में से हैं|
Train wala games ( ट्रेन वाले गेम )
1. Indian Train Simulator
Indian Train simulator को Highbrow Interactive ने बनाया है| यह गेम इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले train wala games (ट्रेन वाला गेम ) में से एक है| इस गेम में इंडिया के कुछ सबसे बड़े व लोकप्रिय स्टेशन भी है जैसे:- मुंबई, नई दिल्ली, आगरा, कोलकाता और भीबहोत सरे जो इस गेम को और भी ज्यादा मनोरंजक बना देता है| इस गेम में वो हर चीज है जो एक ट्रेन गेम में होनी चाहिए इस गेम में आप रेलवे ट्रैक चेंज कर सकते है, आपको गेम में जितने के लिए सरे ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना होता है, स्पीड पे परिस्थिति अनुसार काबू रखना होता है| इस ट्रेन गेम में आपको बहुत सारी ट्रेन मिलती जैसे गरीब रथ, शताब्दी, राजधानी, दूरोनोटो और भी बहुत सारी|
डाउनलोड (Download) Indian Train Simulator
2. Train Sim

Train Sim को 1,00,00,000 से भी ज्यादा लोगो ने इस गेम को डाउनलोड किया और खेला है | इस गेम कई ऐसे चीजें है जो इस गेम को बहुत लोकप्रिय बना देता है जैसे इस गेम के असली दिखने वाली ग्राफिक जिसकी वजह से आपको ऐसा लगता ही नहीं की आप एक गेम खेल रहे हो इसे खेलते समय आपको ऐसा लगेगा की आप एक असली ट्रेन चला रहे हो| इस गेम में 10 वातावरण है जो इस गेम को उबाने नहीं देती| यह गेम बच्चों के लिए भी काफी अच्छा ट्रेन गेम है| इस गेम में आपको अपने ट्रेन रेलवे स्टेशन से यात्रीयो को लेना है और उनके गंतव्य रेलवे स्टेशन पे छोड़ना होता है जो आपको एक असली ट्रेन ड्राइवर होने का अनुभव देता है|
3. Train Racing Games 3D
Train Racing Games 3D को MTS Free Games ने बना है| इस गेम को 10,000,000 से भी ज्यादा लोग खेल चुके है और लोगो ने इसे खूब पसंद किया| इस गेम को खेलना आसान और मनोरंजक है, इस गेम में आपको वो सारी चीजें करनी होती है जो एक असली ट्रेन ड्राइवर करता है जैसे आपको अपने ट्रेन की स्पीड को काबू में रखना पड़ता है कही आपकी ट्रेन पलट ना जाए | इस गेम की ध्वनि प्रभाव (sound effect) इस गेम को और भी ज्यादा असली बना देती है | इस गेम में आपको काफी सारी चुनौती पूर्ण रेलवे ट्रैक पे ट्रेन को चला के अपने यात्री को सही सलामत उनके रेलवे स्टेशन पे पहुँचना होता है |
डाउनलोड (Download) Train Racing Games 3D
यह भी पढ़ें: Best Earphones Under 1000 With Mic In India | Earphone For Gaming
4. Train Simulator

Train Simulator एक काफी लोकप्रिय train wala game है जिसे 10,000,000 लोगो ने डाउनलोड किया और पसंद किया ये दिखता है की इसे कितना पसंद किया गया है | इस गेम में 35 चुनौती पूर्ण लेवल है और हर लेवल के साथ यह गेम और भी चुनौती पूर्ण होता जाता है | इस train wala game में आपको 7 क्षेत्र मिलते है जहाँ से आप अपनी ट्रेन चला सकते है जो की इस की खास बात है |
डाउनलोड (Download) Train Racing Games 3D
5. Train Station – Game On Rails

Pixel Federation द्वारा बनाया गया यह गेम काफी काफी अच्छा दिखने वाले train wala game है जो आपको बिलकुल भी नीरस नहीं करेगा इस गेम में भाप, डीजल और बिजली वाली ट्रेन चलने को मिलती है जो की इस गेम को बाकी सभी गेम से अलग करती है | आप अपने सेशन को अपने अनुसार बदलाव कर सकते है | विभिन्नकार्य को पूरा करने पे आप पुरस्कार अर्जित करें हैं |
डाउनलोड (Download) Train Racing Games 3D
यह भी पढ़ें: 10 Best Cricket Games In The World For Android (2019) Free To Download
यह थे 5 सबसे अच्छे ट्रेन वाले गेम (Train Wala Games) जो हमने आपके लिए ढूंढे है | अगर आप देखे तो आपको पता चलेगा की इंटरनेट पर और गूगल प्ले स्टोर पे भी काफी सरे ट्रेन वाले गेम मौजूद है लेकिन उसमे से ज्यादातर बेकार है इस लिए हमने आपके लिए ये कुछ ट्रेन चलने वाले गेम ढूंढे है जो सबसे अच्छे ट्रेन गेम है | हमारी यह सबसे अच्छे ट्रेन गेम की सूची आपके टाइम व इंटरनेट को बचाए गी और हर गेम के नीचे दिए गए विवरण से गेम चुने में आसानी होगी व आपको हर गेम को डाउनलोड करके इंटरनेट ख़तम करने की जरुरत नहीं है और इसे आपका टाइम भी बचे गए | हर गेम के विवरण के बाद एक फ्री डाउनलोड लिंक दिया हुआ है जिसके ऊपर क्लिक करके आप गेम डाउनलोड कर सकते है |